वाराणसी। चीन समेत कई देशों में फिर से कोरोना (Covid-19) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार अर्लट हो गई है। आज सीएम योगी…

वाराणसी। चीन समेत कई देशों में फिर से कोरोना (Covid-19) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार अर्लट हो गई है। आज सीएम योगी ने भी टीम-9 के साथ हाई लेवल मीटिंग कर कोरोना के इस नए वैरिएंट से बचने के लिए अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की। इसका असर वाराणसी के गंगा घाट पर देखने तो मिला, जहां आज अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान अर्चकों को मास्क में देखा गया।

इसके साथ ही गंगा सेवा समीति ने आरती देखने आए पर्यटकों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक किया। वहीं गंगा सेवा समिति के सदस्य आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज गंगा आरती के दौरान लोगों से सतर्कता बरने की अपील की गई। साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा गया।

उन्होंने बाताय कि काशीवासियों को जागरुक करने के लिए आज हमारे समिति के सभी सदस्यों और अर्चकों ने गंगा आरती के दौरान मास्क लगाया, जिससे घाट पर आए लोगों में जागरुकता आए और वो भी कोविड प्रटोकॅाल का पूरी तरह से पालन करें और सरकार की गाइडलाइन को माने।
