लखनऊ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस जे का अंतिम चयन कर परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें टॉप 20 में 15 महिला कैंडिडेट शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल 302 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। जिसमें 55 प्रतिशत महिलाएं हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेव आयोग (UPPSC) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) बुधवार को पीसीएस जे 2022 का रिजल्ट जारी किया। इस पूरे रिजल्ट में टॉप 20 में 15 महिलाओं ने अपना परचम लहराया है। गौरतलब है कि पहले इंटरव्यू समाप्त होने के 48 घंटे के भीतर यूपीपीएससी ने दूसरा रिजल्ट जारी कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। चयनित अभ्यर्थी यूपी के कुल 60 जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे।







Updated On
बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story