वाराणसी। लंका थानक्षेत्र के मलहिया बबरहनी गायत्री नगर अण्डर पास हाइवे के पास 8 मार्च की रात मिले रक्तरंजित शव के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को विवेचना के…

वाराणसी। लंका थानक्षेत्र के मलहिया बबरहनी गायत्री नगर अण्डर पास हाइवे के पास 8 मार्च की रात मिले रक्तरंजित शव के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को विवेचना के बाद ह्त्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के अनुसार आशनाई के चक्कर में युवक श्रवण राजभर की ह्त्या की गयी थी। उसे शराब पीने और पार्टी करने के बहाने वहाँ बुलाया गया था और फिर चाकू गोदकर उसकी ह्त्या कर दी गयी थी। फिलहाल पुलिस ने दो को सम्बंधित धाराओं में जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है। सीपी अशोक मुथा जैन ने सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

इस सम्बन्ध में वर्क आउट करते हुए डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि मार्च 08, 2022 को शाम करीब साढ़े 8 बजे के आस पास मलहिया बबरहनी गायत्री नगर अण्डर पास हाइवे के पास एक युवक (मृतक श्रवण राजभर उम्र करीब 22 वर्ष) की अज्ञात लोगों द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी, जिस सम्बन्ध में मृतक के पिता मुन्नालाल राजभर की लिखित सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 0068/2022 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

उक्त संसनीखेज घटना के सफल अनावरण के लिए टीम का गठन कर घटना के सफल अनावरण के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए थे । घटना के अनावरण में लगी टीम द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के लोगों व ग्रामवासी, मृतक के परिजनों से पूछताछ, इलेक्ट्रानिक सर्विलान्स तथा अन्य संकलित साक्ष्यों तथा मुखबिर की द्वारा एकत्रित जानकारी के आधार पर पाया गया कि मृतक श्रवण राजभर का सम्बन्ध गाँव के ही एक लड़की से था। उसी लड़की से घटना में संलिप्त अभियुक्त कमलेश कुमार उर्फ कुमेश राजभर का भी सम्बन्ध था। कमलेश उर्फ कुमेश को उस लड़की से श्रवण राजभर का सम्बन्ध होने से गहरी आपत्ति थी जिसके लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने साथियों योगेश्वर राजभर उर्फ राजा राय उर्फ बंगाली व एक अन्य नाबालिग अभियुक्त के साथ मिलकर श्रवण राजभर को मारने की योजना बनायी थी और उसकी ह्त्या की थी।

इसपर पुलिस ने कमलेश उर्फ कुमेश राजभर निवासी मलहिया, रमना, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी, योगेश्वर राजभर उर्फ राजा राय उर्फ बंगाली निवासी महलिया, रमना, थाना लंका, कमिशनरेट वाराणसी व नाबालिग अभियुक्त को शनिवार सुबह विश्व सुन्दरी पुल के नीचे गंगा सरोवर के पास से गिरफ्तार किया गया

पूछताछ में कुमेश ने उसे श्रवण का उक्त महिला से मिलना जुलना पसंद नहीं था। योजना के अनुसार हत्या से दो दिन पहले श्रवण राजभर को मलहिया पुलिया के नीचे शराब पीने के बहाने बुलाया था, लेकिन किसी कारण से उस दिन घटना को अंजाम नहीं दे सका, फिर दो दिन बाद 8 मार्च को कमलेश राजभर उर्फ कुमेश अपने साथियों के साथ शराब पीने व पार्टी करने के लिए श्रवण राजभर को मलहिया पुलिया के पास बुलाया। उसके बुलाने पर श्रवण राजभर स्कूटी से मलहिया पुलिया के पास आकर बबुरहनी के पास अपनी स्कूटी जैसे ही खड़ी किया कुमेश राजभर व उसके साथियों ने पेट में चाकू मारकर व गला रेतकर उसकी हत्या कर दिया।

इन हत्यारों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध सहजानन्द श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार राय, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल नागेन्द्र यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल आशीष तिवारी और कांस्टेबल रामशंकर ने मुख्य भूमिका निभाई।

Updated On 24 Dec 2022 6:32 AM GMT
admin

admin

Next Story