वाराणसी। अब सड़कों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट गाड़ी चलाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि प्रशासन ने ऐसे वाहनों का चालान काटेगी और जुर्माना वसूलेगी। आरटीओ ने वाराणसी जिले…

वाराणसी। अब सड़कों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट गाड़ी चलाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि प्रशासन ने ऐसे वाहनों का चालान काटेगी और जुर्माना वसूलेगी। आरटीओ ने वाराणसी जिले में ऐसे 5.50 लाख वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा है। साथ ही कहा है कि अब चालान काटने और जुर्माना वसूलने का सिलसिला शुरू होगा। बिना एचएसआरपी वाले वाहन स्वामियों से 5000 रुपये जुर्माना वसूला जाता है।

मोबाइल के जरिए भेज रहे मैसेज

एआरटीओ, प्रशासन, सर्वेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बिना एचएसआरपी वाले वाहन स्वामियों को मोबाइल मैसेज के जरिये नोटिस भेजे जा रहे हैं। यह काम तेजी से चल रहा है। बिना एचएसआरपी वाले वाहनों का चालान भी किया जाएगा। जुर्माना वसूला जाएगा। इसी क्रम में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रवर्तन की टीमें लगाई जा रही हैं।

टोल प्लाजा पर तैनात की गई तीन प्रवर्तन की टीमें

एक अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए वाहनों में एचएसआरपी की अनिवार्यता के बाद वाहन स्वामियों को 15 फरवरी 2023 तक इसे लगवाने का मौका दिया गया था, लेकिन इसका अनुपालन नहीं हुआ। अब सख्ती की जा रही है। वाराणसी में अब तक बिना एचएसआरपी वाले 312 वाहनों का चालान किया गया। 154 वाहनों में अस्पष्ट एचएसआरपी पर चालान किया गया है। डाफी टोल प्लाजा आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पर तीन प्रवर्तन टीमें तैनात की गई हैं। यह टीमें रोजाना 30 से 40 वाहनों का चालान कर रही हैं।

वाराणसी में 11. 87 लाख 549 दोपहिया, चार पहिया और तीन पहिया वाहन हैं। इनमें से 6.34 लाख 654 वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगे हैं। 5.52 लाख 895 वाहन ऐसे हैं, जो कि सामान्य रजिस्ट्रेशन प्लेट ही फर्राटा भर रहे हैं। करीब एक लाख व्यावसायिक वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 40 हजार वाहनों में प्लेट नहीं लगे हैं।

एचएसआरपी के ये हैं फायदे

परिवहन अधिकारी डा. कौशलेंद्र ने बताया कि एचएसआरपी में लगी चिप को स्कैन कर वाहन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह नंबर प्लेट वाहनों में स्थायी होता है। इसे बदला नहीं जा सकता है। एचएसआरपी पर दर्ज नंबर से छेड़छाड़ भी नहीं जा सकती है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

एचएसआरपी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com/index.aspx है। यहां दो विकल्प दिखाई देंगे, जहां पहले में आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टीकर ऑर्डर कर सकते हैं। जबकि दूसरे में खाली कलर स्टीकर मंगवा सकते हैं। आपको नंबर प्लेट मंगवाने के लिए पहले वाले विकल्प को चुनना है।

फिर आपको वह राज्य चुनना है, जिस राज्य में आपकी गाड़ी पंजीकृत है। इसके बाद अपनी गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर और स्क्रीन पर दिए हुए
कैप्चा कोड को दर्ज करके क्लिक करना है। विकल्प आने पर दो पहिया वाहन के लिए 300- 400 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 600-1100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

Updated On 19 Feb 2023 10:35 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story