वाराणसी। डीएम एस. राजलिंगम ने सोमवार की देर रात अंधरापुल और मैदागिन स्थित रैनबसेरों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह अंधरापुल स्थित रैनबसेरा पहुंचे। इसके बाद वह मैदागिन स्थित…

वाराणसी। डीएम एस. राजलिंगम ने सोमवार की देर रात अंधरापुल और मैदागिन स्थित रैनबसेरों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह अंधरापुल स्थित रैनबसेरा पहुंचे। इसके बाद वह मैदागिन स्थित रैनबसेरे को देखने पहुंचे। डीएम ने कहा कि रैनबसेरों में हर हाल में फैमिली और बच्चों के लिए रहने की अलग व्यवस्था नगर निगम करे। जो भी लोग ठंड के दौरान यहां ठहरें उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

रैनबसेरों में एंटी लार्वा के छिड़काव का दिया निर्देश

इस दौरान डीएम ने नगर निगम के अफसरों को रैनबसेरों में एंटी लार्वा के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कहा कि इस काम में हीलाहवाली न की जाए। ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध हर हाल में हों।

रैनबेसेरों के देखभाल में न हो लापरवाही

उन्होंने कहा कि नगर निगम के अफसर भी रैनबसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखें। जहां भी कमी दिखे उसे तत्काल दुरुस्त कराएं। रैनबसेरों के देखरेख की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारी अगर लापरवाही करते हुए दिखते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई में देर न हो।

Updated On 27 Dec 2022 1:25 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story