✕
Bihar : नवादा इंजीनियरिंग कॅालेज पहुंची जिला पदाधिकारी, CM के समाधान यात्रा के तैयारियों की समीक्षा की
By Ankita YaduvanshiPublished on 19 Jan 2023 10:36 AM GMT
बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा बिहार में गुरुवार को मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा की तैयारी की समीक्षा के लिए जिला पदाधिकारी नवादा उदिता सिंह पहुंची। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर…

x
बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा बिहार में गुरुवार को मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा की तैयारी की समीक्षा के लिए जिला पदाधिकारी नवादा उदिता सिंह पहुंची। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में की गई अब तक तैयारियों के संबंध में जायजा लिया।

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने समाधान यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी, अमरीश राहुल, पुलिस अधीक्षक, नवादा, दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त व कॉलेज प्रोफेसर उपस्थित थे।

Ankita Yaduvanshi
Next Story