वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर्व का काशीवासियों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरी काशीनगरी शिवमय है, चारों तरफ हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है। महाशिवरात्रि का उल्लास पूर्व संध्या से ही छलक उठा है। श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को बुधवार की रात 8 बजे से ही शिव भक्तों की लंबी कतारें लग गई, भोर तक ये लाइन मैदागिन तक पहुंच गई। मंगला आरती के बाद तीन बजे मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया।

वहीं सुबह से ही भक्त बाबा के दर्शन को पहुंच रहे है, मंदिर की ओर से जारी किए गए आकड़ों के अनुसार सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में सात लाख इक्यासी हज़ार दो भक्त शीश नवा चुके है।

वाराणसी में महाशिवरात्रि उत्सव के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए शिवभक्तों ने प्रार्थना की और भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर पूरे शहर में सजावट थी और शहर को रोशनी से सजाया गया। गली-गली में हर हर महादेव के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया था।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story