वाराणसी। लक्सा के लक्ष्मीकुंड स्थित सिद्ध पीठ महा लक्ष्मी मंदिर में प्रसिद्ध 16 दिवसीय सोरहिया मेला और दर्शन -पूजन भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। भोर की मंगल बेला में माता को पंचामृत स्नान करवा कर नए वस्त्र धारण करवाए गए। सुबह 5 बजे आम भक्तों के लिए माता का पट खोल दिया गया। माँ लक्ष्मी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में महिलाये व पुरुष कतारबद्ध हो कर दर्शन कर रहे थे। सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। माता के जयकारे से गुजमान रहा दरबार।

अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने कहा की इस बार का योग बड़ा ही लाभकारी हैं। माता के इस सोलह दिन दर्शन मात्र से परिवार में सुख शांति और यश की प्राप्ति होंगी। वहीं इस अवसर पर पूरा मंदिर प्रांगण सुगंधित पुष्प और झालरों मालाओ से सजाया गया।

सुरक्षा बाबत जगह-जगह वालंटियर लगे हुये थे। भक्त कतार बद्ध होकर देर रात तक दर्शन पूजन के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। मेला शुरू होते आस पास की गलियाँ गुलजार दिखी, मेला मेँ भारी मात्रा मेँ भक्त पहुंच रहें हैं। भक्तो की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात रही।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story