काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव को भक्तों ने सोमवार को अन्नकूट का भोग अर्पित किया गया। अन्नकूट पर बाबा काल भैरव को 56 तरह के भोग चढ़ाए गए। जिसमें मदिरा, नमकीन, पंचमेवा, मिष्ठान, बारा, कचौड़ी, बड़ा, मालपुआ, रोट आदि शामिल है। भोर में गंगा स्नान कराने के बाद नूतन वस्त्र और रजत मुखौटा धारण कराया गया। सविधि पूजन-अर्चन के बाद बाबा का कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने काल भैरव का दर्शन पूजन किया। मंदिर परिसर को भी आकर्षक विद्युत झालर और फूल मालाओं से सजाया गया है। आइए एक नजर डालते है अन्नकूट श्रृंगार की तस्वीरों पर...


देखें तस्वीरें

















Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story