✕
सूर्य नमस्कार कर बटुकों ने किया नवसंवत्सर वर्ष 2080 का स्वागत, वैदिक मंत्रों से गूंज उठा गंगा घाट, देखें तस्वीरें
By Ankita YaduvanshiPublished on 22 March 2023 11:33 AM GMT

x
वाराणसी। शंकराचार्य घाट पर बटुकों ने नवसंवत्सर वर्ष 2080 का स्वागत किया। इस अवसर पर बटुकों ने वैदिक मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार,अर्घ्य व दीपदान कर नवसंवत्सर का अभिनंदन किया गया। बता दें कि हिन्दू पंचाग के मुताबिक चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ माना जाता है। इस दिन हर साल वाराणसी में परंपरागत रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। आइए एक नजर डालते है नव संवत्सर वर्ष 2080 के स्वागत की तस्वीरों खूसबसूरत तस्वीरों पर...
देखें तस्वीरे

Ankita Yaduvanshi
Next Story