वाराणसी। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी पर हनुमान जयंती मनाई गई। विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान का जन्मोत्सव विधि-विधान से मनाया गया। शनिवार की मध्यरात्रि लग्नानुसार हनुमत लला का पंचामृत स्नान कराके सिंधुर-चमेली की तेल का लेपन किया गया। तत्पश्चात नूतन वस्त्र धारण कराके गेंदा, गुलाब, कुंद और तुलसी की मालाओं से भव्य श्रृंगार किया गया। लड्डू, फल, पंचमेवा का भोग लगाया गया। महंत रमेश गिरी ने बाबा की महाआरती की। भोर में 04 बजे से अक्षयवट हनुमान का दर्शन शुरू हुआ, जो निरंतर चलता रहा। भक्तों में महंत बच्चा पाठक और सतीश गिरी ने प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर महंत परिवार के नील कुमार मिश्रा, रोहित पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।


दर्शन को उमड़ी भिड़

भोर में कपाट खुलने के बाद भक्तों की भारी भीड़ हनुमत लला के दर्शन को उमड़ी। भक्तों में प्रसाद स्वरूप चना, लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।

Updated On
Rishika Kukrety

Rishika Kukrety

Next Story