वाराणसी। हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के अस्सी घाट पर होने वाली गंगा की…

वाराणसी। हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के अस्सी घाट पर होने वाली गंगा की आरती में मां गंगा सेवा समिति के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही मतदान करने की अपील की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमें मतदान जरूर करना चाहिए। आज हम सभी मतदाता दिवस मना रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप सभी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि मां गंगा के तट पर सभी श्रद्धालुओं ने आरती से पहले ये वचन लिया कि हम अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।

विकास पाण्डेय ने बताया कि लोकतंत्र में सभी का अधिकार होता है। आज मां गंगा के तट पर हम सभी ने इसका वचन लिया कि हम अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे।

Updated On 25 Jan 2023 10:07 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story