डिप्टी CM का वाराणसी में होने वाला कार्यक्रम नहीं होगा स्थगित, ट्वीट कर दी जानकारी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार की अल सुबह अहमदाबाद के हॅास्पिटल में निधन हो गया है। जिसके चलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज का…

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार की अल सुबह अहमदाबाद के हॅास्पिटल में निधन हो गया है। जिसके चलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज का वाराणसी में होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया था, लेकिन बाद में डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी की राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है आज के दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अवकाश नहीं लिया। इसीलिए वाराणसी प्रवास पर हूँ। मै भी अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित रहूंगा।
राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है आज के दिन भी मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अवकाश नहीं लिया।इसीलिए वाराणसी प्रवास पर हूँ। मै भी अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित रहूंगा।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 30, 2022
डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए कहा पुण्य आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दे। पीएम मोदी और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें, उनके इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
भाजपा के गुलाब बाग कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर 11 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बता दें कि गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ने जनता चौपाल के बारे में बात की थी और बताया था कि गांव में हर शुक्रवार को जनता चौपाल लगाई जाएगी। जनता चौपाल का उद्देश्य गांव की समस्या का गांव में ही समाधान तलाशना है। आज इस कार्यक्रम में वो शामिल होंगे और वाराणसी में जनता चौपाल की शुरुआत करेंगे।
