दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आएंगे CM Yogi, जी-20 सम्मेलन की तैयारियों पर करेंगे समीक्षा बैठक
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम वाराणसी आएंगे। दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा…

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम वाराणसी आएंगे। दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे शहर का भ्रमण कर निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद ठंड से बचाव के लिए किए जा रहे प्रशासनिक प्रयासों को भी देखेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ जी-20 के सम्मेलन की तैयारियों पर भी समीक्षा बैठक करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार जी-20 की बैठक की तैयारियों पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री रैन बसेरों में पहुंचकर वहां की व्यवस्था और ठहरने वाले लोगों से फीडबैक ले सकते हैं। माना जा रहा है कि अंधरापुल और टाउनहाल रैन बसेरों में सीएम का काफिला रूक सकता है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल स्थित भारतीय नौ सेना के मुख्यालय में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को करीब पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
