डिप्टी CM पहुंचे वाराणसी, कहा- हर शुक्रवार को गांव में लगेगी जनता चौपाल, ग्रामीणों की समस्या का होगा समाधान
वाराणसी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने डिप्टी सीएम को माला पहनाकर उनका…

वाराणसी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने डिप्टी सीएम को माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया। इसके बाद डिप्टी सीएम सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह ग्राम्य संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघ को परिक्रमा निधि और सामुदायिक निवेश निधि के वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुएं।

हर शुक्रवार को गांव में लगेगी चौपाल
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा 'जनता चौपाल गांव में हर शुक्रवार को सम्पन्न होगी। आज बाबा विश्वनाथ जी के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद लूंगा। कल जनपद वाराणसी के ही तीन गांव में ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव की समस्या गांव में समाधान होगा। ये अभियान प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं तक जारी रहेगा। हम लोग फीड बैक लेकर शुरुआत करेंगे।'
राहुल गांधी और अखिलेश पर साधा निशाना
इस के बाद डिप्टी सीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर गए। वहां पर उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा। बोले- राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं कांग्रेस छोड़ो यात्रा कर रहे हैं। भारत जुड़ा हुआ है जुड़ा रहेगा। मैं उनके ट्वीट देख रहा हूं। अखिलेश यादव पर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, अखिलेश जी को रोज सपना आता है। सीएम की कुर्सी उनकी चली गई है और अब कभी मिलने वाली भी नहीं है। उनके बयानों पर जनता हंसती है। साथ ही अखिलेश को सलाह भी दी कि वो अपने विधायकों को बचा कर रखे । कई विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ आने को तैयार हैं।

बता दें कि वाराणसी से 30 दिसंबर यानि कल से जनता चौपाल की शुरुआत होगी। 30 दिसंबर को वाराणसी के 2500 गावों में चौपाल लगाया जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
देखें ट्वीट
जनता चौपाल: "गांव की समस्या-गांव में समाधान"
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 29, 2022
2500 ग्राम पंचायतों में हर शुक्रवार को लगेगी जनता चौपाल।
30 दिसंबर 2022 से मा0 #PM श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकसभा बाबा विश्वनाथ धाम काशी से होगी जनता चौपाल की शुरुआत।#JantaChaupal2022#जनता_चौपाल_2022#गांव_की_समस्या_गांव_में_समाधान pic.twitter.com/xFVzVxw4ef
इस अवसर पर काशी विद्यापीठ ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल, विजय सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, राकेश यादव, रमाशंकर गुप्ता, राजेश केसरी, कमला राजभर, कुबेर गुप्ता, धनी सेठ, सुरेंद्र पटेल, छोटू सिद्धार्थ व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
