वाराणसी में लोगों का होली का त्योहार फीका हो सकता है। इससे बचने के लिए लोगों को जलकल का बकाया भुगतान करना पड़ेगा। अगर भुगतान नहीं किया तो विभाग कनेक्शन…

वाराणसी में लोगों का होली का त्योहार फीका हो सकता है। इससे बचने के लिए लोगों को जलकल का बकाया भुगतान करना पड़ेगा। अगर भुगतान नहीं किया तो विभाग कनेक्शन काट देगा। 60 हजार लोगों को भारी पड़ेगी ये लापरवाही, नहीं चेते तो होली पर पानी की दिक्कत हो जायेगी। इसकी दिक्कत उनलोगो को होने वाली है जिन्होंने लंबे समय से जलकल विभाग का बकाया भुगतान नहीं किया है।

इसबारे में जलकल विभाग के रघुवेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार के वित्तीय वर्ष में जलकल विभाग ने 40 करोड का टैक्स वसूलने का टारगेट रखा है। इसके सापेक्ष 29 करोड रूपए की वसुली हो गई है। लेकिन अभी भी टारगेट से हम दूर है। इसे हम 2 महीने के भीतर पुरा करेंगे। इसके लिए 60 हजार लोगो को विभाग की तरफ से नोटिस भेजा गया है। इसमें 7200 ऐसे कनेक्शन धारक है जिनपर 40 से 50 लाख का बकाया है। इनको हर बार नोटिस भेजी जाती हैं मगर ये बार - बार बहाना कर के इसे टाल देते हैं। इस बार टाप टेन की लिस्ट बनाकर इन्पर सबसे पहले सख्ती की जायेगी।

इसमें वाराणसी के कई प्रसिद्ध मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल शामिल है। इन सभी से वसूली की 28 फरवरी तक की डेड लाइन देकर नोटिस भेजा जा चुका है। यदि 28 फरवरी तक इन्होंने टैक्स नही पे किया तो पहले इनका वाटर कनेक्शन काटा जाएगा उसके बाद इनका सीवर कनेक्शन ब्लॉक कर दिया जायेगा। इसके आलावा जो भी छोटे बकायेदार है। उनको भी नोटिस भेजकर होली से पहले हर हाल में टैक्स भरने के लिए कहा जा रहा है ताकी होली के त्योहार पर इसका असर न पड़े।

Updated On 16 Feb 2023 8:04 AM GMT
admin

admin

Next Story