काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पांच छात्रों को निकाले जाने और छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप के साथ शोध छात्रों का परीक्षा नियंत्रक कार्यालय…

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पांच छात्रों को निकाले जाने और छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप के साथ शोध छात्रों का परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इसके अलावा छात्राओं ने प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन पर तथ्यों को छुपाने और गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं। धरना-प्रदर्शन के दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान एक छात्र बेहोश हो गया। इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी। बेहोश छात्र को बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। छात्रों का कहना है कि यदि उनकी बात नही सुनी गई तो वह कोर्ट की शरण लेंगे। छात्रों ने बताया कि शोध में प्रवेश लेनेवाले हम 73 छात्र हैं। छह माह पढ़ाई हो चुकी और फीस भी जमा किया जा चुका है। ऐसे में नये-नये नियमों का हवाला देकर छात्रों को परेशान किया जा रहा है। विभाग के पांच छात्रों को निकाल दिया गया। अब उन पांच छात्रों के भविष्य का क्या होगा ?
