वाराणसी। अपनी विभिन्न मांगे को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र बुधवार को काला दिवस मना रहें है। साथ ही बीएचयू के सिंहद्वार मेन गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन…

वाराणसी। अपनी विभिन्न मांगे को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र बुधवार को काला दिवस मना रहें है। साथ ही बीएचयू के सिंहद्वार मेन गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन और कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें है।

विरोध प्रदर्शन कर रहें निलंबित छात्र आशीर्वाद दुबे ने बताया कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं, इसे लेकर हम ज्ञापन देने गए थे और हमें ये कहते हुए संस्पेंड कर दिया गया कि हम असंसदीय काम कर रहें है। छात्र ने बताया कि कैग के रिपोर्ट के अनुसार उमंग फार्मेंसी के तहत 2 करोड़ 44 लाख रुपए का घोटला हुआ है। छात्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएचयू में शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों में भ्रष्टाचार व्याप्त है, इसके अलावा 150 प्रतिशत फीस बढ़ा दी गई है। आए दिन जांच की पीस बढ़ा दी जा रही है।
छात्र ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वीसी छात्रों से नहीं मिलते, शिक्षकों से नहीं मिलते। ऐसे वीसी जो की महामना और विश्वविद्यालय के मूल्यों की रक्षा नहीं कर सकते उन्हें तत्काल नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
छात्र आशीर्वाद श्रीवास्तव ने कहा हम अपनी उक्त इन्ही मांगों को लेकर आज सभी छात्र यहां काला दिवस मना रहे और विरोध प्रदर्शन कर रहें है।
