वाराणसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपनी भाभी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। वो वाराणसी एयरपोर्ट से थोड़ी देर में अपने…

वाराणसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपनी भाभी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। वो वाराणसी एयरपोर्ट से थोड़ी देर में अपने पैतृक गांव चंदौली के लिए रवाना होंगे।

इसके पूर्र ऱक्षा मंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक हुई। जिला प्रशासन भी रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर अलर्ट है। एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का खाका तैयार किया।

रक्षा मंत्री शनिवार सुबह करीब 11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां से वो चंदौली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि राजनाथ सिंह की भाभी नयनतारा देवी का बीते 19 दिसंबर को निधन हो गया था। आज उनकी तेरहवीं में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री अपने पैतृक गांव चंदौली जाएंगे।

Updated On 31 Dec 2022 2:10 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story