वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के चंदापुर में 60 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके…

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के चंदापुर में 60 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव क्षेत्र के ही रामजी भगत की है। वहीँ इस सम्बन्ध में परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है, फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। वहीँ इलाके के लोगों के अनुसार मृतक को मुंह का कैंसर था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थानाक्षेत्र के चंदापुर के रहने वाले राम जी भगत (60) चंदापुर से जख्मी जाने वाली रोड के किनारे जमीन खरीद कर उसमें मडई लगाकर रहते थे और वे माता शीतला के पुजारी थे। वह रोज की तरह 4 बजे भोर में घर जाकर नहा धोकर पूजा पाठ करने के बाद सोमवार की अल सुबह की करीब 5 बजे घर से निकलकर खेत में बने मड़ई पर गए थे। जिसके दौरान घर से उनकी पत्नी हीरावती देवी ने उनके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन जवाब न मिलने की वजह से पत्नी हीरावती देवी भागते हुए मड़ई पर पहुंची तो वहां देखा की उनके पति राम जी भगत खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े थे और उनके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। जिसे देखकर पत्नी ने शोरगुल मचाया तो क्षेत्र के लोग तथा घरवाले मौके पर पहुंचे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी विक्रांत वीर ,एडीसीपी नीरज पांडेय,एसीपी अंजनी राय, राजातालाब थानाध्यक्ष मुन्ना राम,स्क्वाड व फोरेस्टीक टीम ने घटना के बारे में मौका मुआयना किया। राजातालाब पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक रामजी भगत झाड़-फूंक के काम करते थे विगत कुछ दिन पहले इनके मुंह में कैंसर बीमारी से पीड़ित थे इनको एक लड़का व तीन लड़कियां है।

वहीं मौके पर पहुंचे एडीसीपी गोमित ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता लग पायेगा।

Updated On 2 Jan 2023 4:46 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story