Nepal Plane Crash : बीते 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में हुए फ्लेन क्रैश ने सभी को झंकझोर कर रख दिया। इस हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के…

Nepal Plane Crash : बीते 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में हुए फ्लेन क्रैश ने सभी को झंकझोर कर रख दिया। इस हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के चार युवकों के परिजन उनके शव को लेने नेपाल गए हुए है, लेकिन शनिवार की शाम केवल एक के शव की शिनाख्त हो पाई है। बाकी तीन शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

बता दें कि नेपाल के पोखरा में विमान हादसे में गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र के चार युवकों अनिल राजभर, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा की मौत हुई थी। शव की शिनाख्त के लिए मृतकों के परिजन जिला प्रशासन के सहयोग से काठमांडू गए हैं। त्रिभुवन विश्वविद्यालय ऑफ मेडिकल साइंस एंड इंस्टीट्यूट में मृतक के भाई विश्वजीत शर्मा ने दांत, लंबाई और हाथ में पड़े रॉड से पहचान की। बाकी तीन शवों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

काठमांडू गए परिजन एक साथ सभी मृतकों के शव लेकर गांव आना चाहते हैं। उनके अनुसार शवों की पहचान अभी तक दांत, लंबाई के साथ पहने गए कपड़े, जूतों के आधार पर की गई है। इस तरह से पहचान नहीं होने पर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट अमेरिका से आएगी। जिसमें एक सप्ताह से अधिक समय लग सकता है।

अब तक कुल 33 शवों की शिनाख्त

नेपाल विमान हादसे के छह दिन बाद भी कुल 33 शवों का परीक्षण कर उनकी पहचान का बुलेटिन जारी किया गया है। इसमें अलावलपुर अफगां निवासी विशाल शर्मा के ही शव की पहचान हो पाई है। बाकी तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

डीएनए टेस्ट में लगेगा समय

बता दें कि शुक्रवार देर शाम परिजनों ने एसडीएम वीर बहादुर यादव से मिलकर नाराजगी जताते हुए शीघ्र शवों का परीक्षण करा उपलब्ध कराने की मांग की थी। उन्होंने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी। जिससे शनिवार देर शाम को जारी बुलेटिन में 33 शवों की पहचान की गई। अब बाकी शवों का रविवार और सोमवार को पहचान करने की कोशिश की जाएगी।

Updated On 21 Jan 2023 9:31 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story