वाराणसी। भेलूपुर थानाक्षेत्र निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम का शव शनिवार को मिर्जापुर के अदलपुरा पंप कैनाल में फंसा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी थी,…

वाराणसी। भेलूपुर थानाक्षेत्र निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम का शव शनिवार को मिर्जापुर के अदलपुरा पंप कैनाल में फंसा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी थी, जिसपर पहुंची चुनार पुलिस ने शव की शिनाख्त साड़ी कारोबारी के रूप में की। फिलहाल चुनार पुलिस ने शव के सम्बन्ध में वाराणसी पुलिस और परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि 14 जनवरी को घर से पतंग लेने की बात कहकर घर से निकले साड़ी व्यवसायी के देर रात तक घर ना लौटने पर और दो बार फोन पर 8 लाख का इंतजाम करने की बात कहने पर घबराए परिजनों ने अपहरण का शक जाहिर करते हुए पुलिस में कम्प्लेन की थी।

इस कम्प्लेन पर गुमशुदगी लिख सक्रिय हुई पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला बीमा एजेंट, उसके पति और साथी को बीमा के नाम पर 30 लाख रुपये ऐठने और ना देने पर अगवा करने के मामले में गिरफ्तार किया था। जहां पूछताछ में उन्होंने डरकर कारोबारी की हत्या कर उसका शव चुनार गंगा पुल से फेके जाने की बात कुबूल ली थी, जिसपर उन्हे हत्या के मामले में जेल भेज पुलिस शव की तालाह रहे रही थी, जो आज अदलपुरा पंप कैनाल से बरामद हो गया।

Updated On 21 Jan 2023 3:59 AM GMT
Faiz Hasnain

Faiz Hasnain

Next Story