वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत छित्तूपुर इलाके से बीएचयू के छात्र की बुधवार को कमरे में फंदे से लटकती हुई लाश बरामद हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक…

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत छित्तूपुर इलाके से बीएचयू के छात्र की बुधवार को कमरे में फंदे से लटकती हुई लाश बरामद हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के रविंद्रनागर न्यू टाउन के रहने वाले हरिदास पॉल का बेटा कनई पॉल (20) बीएचयू के संस्कृत विभाग में शास्त्रीय प्रथम वर्ष का छात्र था। जो छित्तूपुर में हीरा पटेल के मकान में किराए पर कमरा लेकर अकेले रहता था। पिता के कई बार फ़ोन करने पर फ़ोन न उठाने पर पिता ने साथ मे पढ़ने वाले छात्रों को सूचना दी।
जिसके बाद मौके पर पहुचे छात्रों ने देर तक दरवाजा न खुलने पर दीवार से झाक कर देखा तो कनई फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया।
