पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी : DCP वरुणा की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज अजगरा सहित 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
वाराणसी। DCP वरुणा जोन आरती सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को डीसीपी ने चोलापुर थाने की अजगरा पुलिस चौकी इंचार्ज और चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइन…

वाराणसी। DCP वरुणा जोन आरती सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को डीसीपी ने चोलापुर थाने की अजगरा पुलिस चौकी इंचार्ज और चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। डीसीपी ने शिवपुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर राज दर्पण तिवारी को अजगरा चौकी इंचार्ज बनाया है।
चोलापुर थानाक्षेत्र की अजगरा चौकी क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरियां और क्षेत्र में हो रही वारदात में पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत क्षेत्र के व्यापारियों ने आला अधिकारियों से की थी। इस शिकायत के बाद डीसीपी वरुणा आरती सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने जांचोपरांत तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज अजगरा सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार राय, चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार यादव, हेडकांस्टेबल बहादुर यादव, कांस्टेबल राम लाल और कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। डीसीपी की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। है
डीसीपी ने शिवपुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर राज दर्पण तिवारी को चौकी इंचार्ज अजगरा, सब इंस्पेक्टर अजय दुबे को वरुणा जोन कार्यालय से चौकी अजगरा, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव को चौकी पहड़िया से चौकी अजगरा, हेडकांस्टेबल देवव्रत सिंह को थाना मंडुआडीह से चौकी अजगरा, कांस्टेबल अजय कुमार पाठक को थाना कैंट से चौकी अजगरा और कांस्टेबल विकास कुमार को थाना कैंट से चौकी अजगरा थाना चोलापुर पर नवीन तैनाती दी गयी है।
