वाराणसी। जिले में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) की तैयारियां बड़े ही जोरो-शोरों से की जा रही है। इस आयोजन से काशी G-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी…

वाराणसी। जिले में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) की तैयारियां बड़े ही जोरो-शोरों से की जा रही है। इस आयोजन से काशी G-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी की साक्षी बनेगी। यह आयोजन श्री काशी विश्वनाथ धाम, BHU, दीनदयाल हस्तकला संकुल समेत अन्य जगहों पर होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए वाराणसी के दो अधिकारी जयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे। शासन की और से तय कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल के दूसरे सप्ताह में वाराणसी में कृषि मंत्रियों का शिखर सम्मेलन होगा। इसके बाद जून में विकास मंत्रियों का समूह यहां आएगा। इसके अलावा अन्य बैठक भी होंगे।

डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह व एडीसीपी वरुणा मनीष कुमार शांडिल्य ट्रेनिंग के लिए जयपुर जाएंगे। वहां से आने के बाद जी-20 सम्मेलन की तैयारी से जुड़े स्थानीय अधिकारियों को ट्रेनिंग देंगे। पुलिस कमिश्नर के अनुसार मेहमानों के आने पर ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था बेहद जरूरी होगी।

उस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसी होनी चाहिए इसकी ट्रेनिंग के लिए ही डीसीपी ट्रैफिक को जयपुर भेजा जा रहा है। वहीं, मेहमानों के ज्यादातर कार्यक्रम वरुणा जोन में होंगे इसलिए एडोसीपी वरुणा जोन का चय़न किया गया है।

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैनन ने कहा- जी-20 सम्मेलन वाराणसी के लिए खास अवसर है। उन्होंने बताया कि दुनिया के दिग्गज देशों के प्रतिनिधि यहां आएंगे। हम सभी की कोशिश है कि उन्हें बेहतरीन व्यवस्था व मेहमाननवाजी मिले, जिससे उनकी यहां की यात्रा यादगार बने। इसके लिए देश भर के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। जयपुर में होने वाले प्रशिक्षण में उन्हें सम्मेलन से जुड़े हर पहलू की जानकारी दी जाएगी।

Updated On 7 Jan 2023 2:41 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story