✕
समाधान दिवस : DCP काशी जोन ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, संबंधितों को दिया निस्तारण का निर्देश
By Ankita YaduvanshiPublished on 14 Jan 2023 4:00 AM GMT
वाराणसी। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने समाधान दिवस पर थाना दशाश्वमेध पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। साथ ही संबंधितों समस्याओं का निस्तारण व आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित…

x
वाराणसी। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने समाधान दिवस पर थाना दशाश्वमेध पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। साथ ही संबंधितों समस्याओं का निस्तारण व आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान थाना दशाश्वमेध का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेक्स, थाने के अभिलेखों, माल खाना, थाना हवालात व थाना परिसर की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बता दें कि माह के दूसरे और अंतिम शनिवार को समस्त थानों पर सामाधान दिवस आयोजित किया जाता है।


Ankita Yaduvanshi
Next Story