-मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चला किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान

-एसीजेएम व सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक की उपस्थिति में 12 गाड़ियों को किया गया चेक

मुरादाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) तथा सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक की उपस्थिति में 12 गाड़ियों को चेक किया गया। जिसमें 497 बेटिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे 2,50,115 रुपये जुर्माना वसूला गया।

मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन के निर्देशानुसार मंगलवार को मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे मजिस्ट्रेट विनय कुमार जायसवाल (एसीजेएम) तथा सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) नरेश सिंह की उपस्थिति में डीसीआईटी जोगिन्दर पाल सिंह सहित कुल 24 टिकट चेकिंग स्टाफ, 10 रेलवे सुरक्षा बल तथा 13 जीआरपी स्टाफ के सहयोग से रेलगाड़ी संख्या 15059, 14617, 12092, 15001, 14311, 04393, 04302, 19602,19270, 13152,12332 तथा रेलगाड़ी संख्या 15910 सहित कुल 12 रेलगाड़ियों को गहनतापूर्वक चेक किया गया। इस अभियान द्वारा 489 केस अनियमित तथा बिना टिकट यात्रा करने वालों से 2,47,695 रुपये किराये तथा जुर्माने के वसूल किये गए एवं 01 केस 200 रुपये का गंदगी फैलाने का पकड़ा गया तथा अनियमित तथा बिना टिकट यात्रा करने वाले 07 लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा ट्रायल किया गया। इस प्रकार कुल 497 केसों पकड़े गए, जिनके द्वारा कुल 2,50,115 रुपये (दो लाख पचास हज़ार एक सो पंद्रह रुपये मात्र) का रेल राजस्व अर्जित किया।

आज इस किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई रामवीर तथा रेलवे सुरक्षा बल के अजय सिंह, प्रवीण हुड्डा, सुरेश नेगी, कांता प्रसाद, प्रेम शंकर, अमित कुमार, राजकुमार, लवली, मुकेश कुमार शर्मा तथा जीआरपी के अशोक कुमार, अनिल कुमार, अवनेश कुमार, अमित कुमार, विनोद गौतम, हितेश कुमार, महफूज़ आलम, सचिन कुमार, राहुल कुमार, तोशीफ रजा, अभिषेक सांगवान, वीना, चंद्रवती उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

Updated On 22 March 2023 12:03 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story