देहरादून, 13 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट और डिग्री देने वाले वांछित सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। बीती दो फरवरी को देहरादून में हाईस्कूल, इंटर की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले राजकिशोर राय को गिरफ्तार किया था जो वर्तमान में जेल में बंद है। गिरोह का सरगना खतौली निवासी सहेन्द्र पाल था, जिसे पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपितों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एनसीआरई नाम से एक संस्था का रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अधिनियमित होने संबंधी भ्रामक तथ्य प्रकाशित किए गए थे। आरोपित सहेद्रपाल की काफी समय से तलाश की जा रही थी जो अपने घर खतौली से फरार चल रहा था। उसने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर दिए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के पर्यवेक्षण में एक टीम बनी, जिसने 12 मार्च 2023 को वांछित अभियुक्त सहेंद्र पाल को मुखबिर एवं टेक्निकल सपोर्ट के माध्यम से सुकरताल मोरना जिला मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है।

इस पुलिस टीम में निरीक्षक अब्दुल कलाम, एसआई यादवेंद्र बाजवा, दिलबर सिह नेगी, नवीन जुयाल, संदेश यादव, महेन्द्र नेगी, मोहन असवाल आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Updated On 22 March 2023 12:06 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story