200 ग्राम सोना, चांदी,नगदी,मोबाइल व बाइक बरामद

झांसी,13 मार्च(हि. स.)। होली की रात टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में फरार चल रहे आरोपितों में से पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना के दौरान लूटे गए सोने- चांदी के साथ नकदी,एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है। हालांकि इस घटना का मास्टर माइंड अभी पुलिस की पहुंच से बताया गया है।

सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8/9 की रात थाना टोडीफतेहपुर के ढुरबई गांव में श्रवण कुमार बाजपेई के घर में घुसे डकैतों ने असलाह की दम पर परिजनों को धमका कर लाखों की नकदी और सोने चांदी के जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना का सफल अनावरण करने को सीओ मऊरानीपुर के नेतृत्व में गठित की गई स्वाट टीम ओर टोडी फतेहपुर थाना पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर दो डकैतों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर एक लाख से अधिक की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए थे। इस घटना में फरार चल रहे अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में लगी स्वाट व थाना टोडी फतेहपुर पुलिस को बड़वार तिराहे के पास बाइक पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को देख दोनों भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने श्रवण कुमार के घर की गई डकैती कांड की घटना को स्वीकार किया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम थाना कोतवाली क्षेत्र के इमामवाड़ा निवासी अमन राईन तथा दूसरे ने अपना नाम तालपुरा निवासी अमन कुमार अहिरवार बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब दो सौ ग्राम सोना व करीब 2 किग्रा चांदी, 25 हजार की नकदी, एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। पुलिस अन्य डकैतों की तलाश कर रही है। डकैती कांड के सूत्रधार की भी जानकारी हो गई है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर खुलासा करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Updated On 22 March 2023 12:06 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story