जोधपुर, 13 मार्च (हि.स.)। राजकीय रेलवे पुलिस ने एक यात्री के बैग को सही सलामत लौटाया। यात्री इस बैग को शालीमार एक्सप्रेस की जनरल बोगी में भूल गया और चाय पानी में व्यस्त हो गया। ट्रेन रवाना होने पर उसे बैग का ख्याल आया। बाद में रेलवे पुलिस ने सूचना पाकर बैग को सही सलामत हासिल कर उसे लौटाया। यात्री ने रेलवे पुलिस का इसके लिए आभार व्यक्त किया।

जीआरपी थानाधिकारी महेश श्रीमाली के अनुसार मकराना जूसरी नागौर निवासी अमित पुत्र ओमप्रकाश की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसके अनुसार 11 मार्च को वह सेवेरे समय करीब 5 बजे पर मुंबई से सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करके रेलवे स्टेशन जोधपुर आया। कुचामन जाने वाली ट्रेन शालीमार एक्सप्रेस में पीछे की साइड जनरल बोगी में बैगमय लेपटॉप व अन्य पार्चेजात रखकर प्लेटफार्म पर चाय पीने लग गया। इतने में ट्रेन निकल गयी। बैग जिसमें लैपटॉप, पर्स, एटीएम, कपड़े व कंपनी के महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

थानाधिकारी श्रीमाली ने बताया कि सूचना पर कांस्टेबल साजनराम द्वारा तुरंत रेलवे स्टेशन जोधपुर पर स्थित टीटीई कार्यालय से शालीमार एक्सप्रेस में जाने वाले टीटी स्टाफ को जानकारी दी गई। तब ऑन ड्यूटी जीआरपी थाना मेड़ता रोड क ोअवगत करवाया गया। बाद इसके शालीमार एक्सप्रेस में यात्री के बैगमय कीमती लेपटॉप व अन्य पार्चेजात मिलने पर रेलवे स्टेशन मेडता रोड पर कीमती सामान यात्री को सुपुर्द करवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश

Updated On 22 March 2023 12:05 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story