जोधपुर, 14 मार्च (हि.स.)। शहर के भाटी सर्किल पर पुलिस अभिरक्षा में बंदी सुरेश सिंह की हत्या के मामले में एक लाख के इनामी बदमाश अजयपाल सिंह उर्फ एपी की तलाश में पुलिस ने मंगलवार तडक़े पाली जिले में दबिश दी। पाली पुलिस के कार्डिनेट से एक हिस्ट्रीशीटर के घर और माइन्स पर रेड दी गई। हिस्ट्रीशीटर तो पुलिस के हाथ लग गया, मगर उसने अजय पालसिंह उर्फ एपी, अपराधी भरतसिंह, हिमांशु को भगा दिया। उन्हें भगाने में सहयोग किए जाने पर अब हिस्ट्रीशीटर जबर सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने उसके घर और माइन्स पर रेड देकर भारी मात्रा में हथियारों के साथ 44 लाख से ज्यादा रुपये, 22 वाहन, 18 मोबाइल, अवैध शराब के साथ सिम कार्ड आदि को जब्त कर लिया। जोधपुर और पाली पुलिस के तकरीबन 200 पुलिस कर्मियों ने एक साथ रेड दी।

डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि सुरेश सिंह हत्याकाण्ड में वांछित इनामी बदमाशों की तलाश में पाली जिले के मणिहारी गांव व अन्य संभावित स्थानों पर जोधपुर आयुक्तालय व पाली पुलिस की अलग-अलग दलों के करीब 200 पुलिसकर्मियों द्वारा अलसुबह एक साथ दबिश दी गई। हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर जबर सिंह के निवास स्थान व परिसर से कुल 22 वाहन 18 मोबाइल फोन, अवैध हथियार, अवैध शराब व कई सिम कार्ड बरामद हुए है। हार्डकोर अपराधी जबर सिंह सुरेश सिंह हत्याकांड में जेल भी जा चुका है।

पाली शहर में एक अन्य जोधपुर पूर्व टीम ने जबर सिंह और इसके भाई भंवर सिंह के ठिकानों पर दबिश दी। हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर के भाई भंवर सिंह के घर से 22.5 लाख रुपये बरामद किए गए। कुल 200 पुलिस बल साथ मनिहारी में 2 मकान, 1 बाड़ा, दयालपुरा मे माइंस पर मनिहारी में फार्म पर गुड़ा प्रताप सिंह गांव में फार्म पर रेड दी गई साथ ही पाली मे मानपुरा फार्म पर सिटी में राठौड़ फाइनेन्स ऑफिस पर दबिश दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Updated On 22 March 2023 12:04 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story