हल्द्वानी, 14 मार्च (हि.स.)। हल्द्वानी के चोरगलिया थाना पुलिस एसओजी और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुलदार की खाल के समय एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरगलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान 24 साल के सूरज नाम के तस्कर से गुलदार की खाल मिली, जिसने पूछताछ में यह बताया कि उसने मांस में जहर मिलाकर गुलदार को पहले मौत के घाट उतारा। इसके बाद उसके दांत बेच दिए और अब गुलदार की खाल बेचने के लिए वह सूरत जा रहा था।

पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम सूरज कुमार निवासी कालीपुर चोरगलिया बताया। आरोपित तस्कर ने बताया कि उसने गौलापार के जंगल में जहरीले मांस का चारा डाला, जिसे खाकर गुलदार की मौत हो गई। इसके बाद वह गुजरात चला गया, जहां से वह सूरत पहुंचा। यहां उसने गुलदार के खाल की डील की। इसके बाद वह हल्द्वानी पहुंचा। यहां से वह चोरलगिया पहुंच गुलदार की खाल ले जा रहा था।

एसएसपी ने बताया कि इस शातिर अपराधी को पकड़ने वाली टीम को आईजी कुमाऊं की तरफ से 5000 रुपये और एसएसपी की तरफ से ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। साथ ही इस तस्कर ने गुलदार के दांत कहां बेचे गए और यह तस्करी के लिए किन लोगों के पास जा रहा था, इसकी पूछताछ जारी है। पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Updated On 22 March 2023 12:04 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story