कानपुर,14 मार्च (हि.स.)। मारपीट में घायल युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को शारदा नगर में शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने सचेंडी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंचे एडीसीपी पश्चिमी लाखन सिंह यादव ने कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह मामले को शांत कराया।

एडीसीपी लाखन सिंह ने बताया कि सचेंडी थाना क्षेत्र में गत 8 मार्च को नशेबाजी मामले को लेकर गंभीरपुर निवासी अमित कुमार द्विवेदी को गांव ही रतन मंडल अपने पुत्र सिद्धार्थ व जतन समेत अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया था। जिसकी उपचार के दौरान शारदा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि सचेंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने एवं कार्रवाई करने में लापरवाही की है। मामले को पचाने के लिए मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ठंडे बस्ते में डाल दिया था। आज युवक अमित की मौत से आक्रोशित परिवार के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर शव रोड पर रखकर जाम कर दिया। जाम की सूचना पर रावतपुर, कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है।

एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि परिवार के लोग आश्वासन के बाद मान गए है। आगे की कार्रवाई के लिए शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी, इसके साथ ही परिजनों के आरोप पर पनकी एसीपी निशांक शर्मा द्वारा सचेंडी पुलिस की जांच कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर

Updated On 22 March 2023 12:04 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story