जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। मालपुरा गेट थाना इलाके में खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा एक बंदी फरार हो गया। जब वह शाम को रोल कॉल में नहीं आया तब थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में डॉ. सम्पूर्णानंद बंदी खुली शिविर सांगानेर मालपुरा गेट के हैड कांस्टेबल कजोड़ मल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि राजलदेसर रतनगढ़ चूरू निवासी गिरधारी लाल जाट 12 मार्च को जेल से बाहर गया था। शाम को जब वह रोल कॉल में नहीं आया तो बंदी के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया। बंदी के परिजनों ने बताया कि वह घर पर भी नहीं आया। बंदी को आस-पास तलाश भी किया गया लेकिन उसका पता नहीं चला। बंदी गिरधारी आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

गौरतलब है कि खुली जेल में बंद बंदी नियमानुसार अपने परिवार के साथ रहते हैं। सवेरे से लेकर शाम तक उनको काम पर जाने और अपने परिवार के लिए धन अर्जित करने की छूट रहती है। ऐसे में शाम के समय रोल कॉल होती है। इसमें सभी बंदियों की गिनती होती है। इस गिनती में गिरधारी लाल नहीं मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ ईश्वर

Updated On 22 March 2023 12:04 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story