नवादा ,14 मार्च (हि.स.)। एसपी के निर्देश पर पुलिस इन दिनों गंभीर कांडों में फरार चल रहे अपराधकर्मियों एवं नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चला रखी है।

इसी कड़ी में मंगलवार को कौआकोल पुलिस ने गुप्त सूचना पर एसएसबी के सहयोग से छापेमारी कर कुख्यात नक्सली व थाना क्षेत्र के महुडर गांव निवासी छोटू महतो उर्फ छोटेलाल प्रसाद,पिता-जोगन महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध हत्या,आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं तत्कालीन लोजपा नेता व तेलियागढ़ी गांव निवासी मोहम्मद यासीन मियां के हत्या में भी वह प्रमुख सूत्रधार था। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हत्या की घटना में उस समय उपयोग किए गए हीरो स्प्लेंडर बाइक भी जब्त किया है।

लोजपा के तत्कालीन जिला कोषाध्यक्ष रहे यासीन मियां की नक्सलियों ने 2015 में घर से अगवा कर तारकोल डैम के पास ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस मामले में छोटू महतो वांछित अभियुक्त था ।जो वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस गिरफ्तार नक्सली के बारे में नवादा के अतिरिक्त जमुई जिला एवं सीमावर्ती झारखंड राज्य से सटे अन्य थानों से सम्पर्क कर उसके अन्य कांडों में संलिप्तता के बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी से हर सैनिक बलों ने भी चैन की सांस ली है। एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादी का आतंक बिहार के साथ ही सीमावर्ती झारखंड के गिरिडीह ,कोडरमा ,हजारीबाग आदि जिले में था ।बड़े पैमाने पर उसने जंगली इलाके में अपना जड़ जमा चुका था।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Updated On 22 March 2023 12:03 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story