कोरबा,14 मार्च (हि. स.)। जिले की बांकीमोंगरा पुलिस ने बलगी वर्कशॉप में गुलेल, हाथमुक्का, डण्डा से मारपीट कर चोरी, लूट, डकैती करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा।आरोपित का नाम किशन पटेल पिता इंजोर सिंह पटेल उम्र 21 साल साकिन कपाटमुड़ा थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा छ.ग.है।

जानकारी के अनुसार पांच जनवरी की शाम यह अन्य सुरक्षाकर्मी साथियों केशव प्रसाद केंवट, गनपतराम केंवट, मोहनलाल जायसवाल, हरिनाम सिंह कंवर, दुबराज सिंह के पास बलगी वर्कशॉप में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था।उसी समय कपाटमुड़ा गांव तरफ बाउण्ड्री के तरफ आवाज आने पर वाचिंग टावर पर चढ़कर देखने पर 4-5 व्यक्ति खड़े दिखे।जिन्हें यहां पर क्यों घूम रहे हो कहने पर वे लोग इसे तथा इसके अन्य साथियों को अश्लील गालियां दिये और जान से मारने की धमकी दी ।हाथ-मुक्का, डण्डा तथा गुलेल से मारपीट किये ।वे चोरी एवं लूट करके लोहा को इकट्ठा कर रहे थे। जिसे पुलिस आये कहने पर लोहा को छोड़कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 04/2023 धारा 294,323,324,506,395 भादवि कायम कर विवेचना की गई।

विवेचना के दौरान आरोपित किशन पटेल के द्वारा घटना में प्रयुक्त गुलेल पेश करने पर जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक दण्डाधिकारी कटघोरा के न्यायालय पेश किया गया एवं कटघोरा जेल में दाखिल किया गया है ।अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरिश तिवारी

Updated On 22 March 2023 12:03 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story