वाराणसी। NCB के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल Ashok Mutha Jain को शासन ने वाराणसी का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। बुधवार की शाम नवागत सीपी वाराणसी पहुंचे थे और…

वाराणसी। NCB के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल Ashok Mutha Jain को शासन ने वाराणसी का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। बुधवार की शाम नवागत सीपी वाराणसी पहुंचे थे और उन्होंने काशी के कोतवाल काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार मे हाजिरी लगायी थी। इसके बाद गुरुवार की सुबह उन्होंने वाराणसी कमिश्नरेट के दूसरे पुलिस कमिश्नर के रूप मे पदभार ग्रहण किया।

वाराणसी के पहले सीपी ए सतीश गणेश ने 1 साल 8 महीने तक कमिश्नरेट का कार्यभार संभाला था।

नवागत सीपी अशोक मुथा जैन आज कहा कि आज से 20-21 वर्ष पहले वाराणसी मे पुलिस अधीक्षक नगर के पद पर रह चुका हूँ, लेकिन वो पुरानी बात हो चुकी । इस समय शहर पूरी तरह बदल चुका है और बातचीत मे पता चला है कि जाम प्रमुख समस्या है जिसपर नाम तुरंत एक्शन लेंगे और जो जाम के मुख्य 7 से 8 हॉटस्पॉट हैँ उनपर काम करके जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास होगा। इसके अलावा जनता चैन से अपना व्यापार और काम कर पाए इसके लिए जनता के हित में क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग पर ज़ोर दिया जाएगा।

वहीं जानकारों कि मानें तो NCB के पूर्व DDG रहे 1995 बैच के IPS मुथा जैन ने वाराणसी में युवाओं में बढ़ रहे नशे के क्रेज़ पर भी लगाम लगाने के लिए व्यापक कदम उठाने कर कमिश्नरेट के अधिकारियों को टास्क दिया है ताकि युवा पीढ़ी नशे कि लती ना बने और देश सुरक्षित रहे।

Updated On 1 Dec 2022 3:20 AM GMT
Anurag

Anurag

Next Story