वाराणसी। विदेशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये इस बीमारी से बचाव के लिए एक बार फिर से कोविड टीकाकरण पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसी…

वाराणसी। विदेशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये इस बीमारी से बचाव के लिए एक बार फिर से कोविड टीकाकरण पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में कोविड टीकाकरण शनिवार से मंडलीय चिकित्सालय सहित जिला चिकित्सालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शुरू किया जा रहा है। सभी चिन्हित चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को निःशुल्क कोविड टीका ‘कोविशील्ड’ लगाया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में डोज़ मिल चुकी हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी।

इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएमओ ने बताया कि जनपद के 17 सरकारी चिकित्सा इकाईयों पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। सभी आठों ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी चोलापुर, सीएचसी मिसिरपुर काशी विद्यापीठ, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी हरहुआ और पीएचसी चिरईगांव तथा तीन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों दुर्गाकुंड, चौकाघाट और शिवपुर में टीका लगाया जाएगा।

साथ ही एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर, एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर, बीएलडबल्यू हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल एनईआर और कचहरी स्थित मेडिकल केयर यूनिट में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार से सभी चिन्हित चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को निःशुल्क कोविड टीका ‘कोविशील्ड’ लगाया जाएगा । इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चलेगा जिसमें पहली व दूसरी के साथ प्रीकोशनरी डोज़ लगाई जाएगी ।

एक नजर आंकड़ों पर -

जनपद में जनवरी 2020 से अब तक कुल 77,34, 771 डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें 35,23,148 पहली डोज़, 33,35,478 दूसरी डोज़ और 8,76,145 प्रीकोशनरी डोज़ शामिल हैं। वहीं 12 से 14 साल के 304252 लोगों को, 15 से 17 साल के 489697, 18 से 44 साल के 4219146, 45 से 60 वर्ष के 1263324 और 60 वर्ष से अधिक के 794350 लोगों को टीका लग चुका है जिसमें 35,88,960 पुरुषों और 32,66,342 महिलाओं को कोविड का टीका का लगाया गया है।

Updated On 20 Jan 2023 9:14 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story