वाराणसी। बीते दिनों बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन से मिला। जिला कांग्रेस…

वाराणसी। बीते दिनों बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन से मिला। जिला कांग्रेस कमेटी, महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्य अशोक सिंह की अगुवाई में कार्यकताओं ने सीपी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीपी को पत्र सौंपा और आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल के वाराणसी आगमन को रद करने के लिए खेल हुआ है। कार्यकर्ताओं ने सीपी से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि एयरपोर्ट ऑथारिटी पायलट की ओर से दौरा रद्द होने की सूचना को लेकर आए मेल को भी सार्वजनिक करें, जिससे लोगों को सच्चाई का पता लग सके। उनका आरोप है कि 13 फरवरी को राहुल गांधी के कार्यक्रम को स्थानीय प्रशासन व एयरपोर्ट ऑथारिटी ने रद कर दिया। इस बात को जब हमने मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखा तो हमसभी के ऊपर कार्रवाई व मुकदमे की धमकी दी जा रही है।

उन्होंने सीपी को बताया कि राहुल का 13 फरवरी को कार्यक्रम तय था। इसकी सूचना सीआरपीएफ कमांडेंट की ओर से दी गई थी और एयरपोर्ट पर बुलाया गया था। जब एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि लैंडिंग इश्यू होने के कारण राहुल गांधी बनारस न आकर सीधे दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले को प्रांतीय अध्यक्ष व अन्य नेताओं ने मीडिया के जरिए उठाने की कोशिश की तो मुकदमे की धमकी मिली।

Updated On 17 Feb 2023 7:49 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story