वाराणसी। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्वांचल में राजनीति का बड़ा नाम अजय राय (Ajay Rai) को राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया है। वहीं राबर्टसगंज कोतवाली में भाजपा की…

वाराणसी। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्वांचल में राजनीति का बड़ा नाम अजय राय (Ajay Rai) को राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया है। वहीं राबर्टसगंज कोतवाली में भाजपा की महिला नेत्री ने FIR भी दर्ज करवाई है। अजय राय ने सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोनभद्र जनपद के राबर्ट्सगंज में केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद पर आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद ट्विट्टर पर स्वयं स्मृति ईरानी ने इस बात का ज़िक्र कर राहुल गांधी से सवाल किया था।

28 दिसंबर को महिला आयोग ने किया तलब

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 'केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा की गई एक विवादास्पद टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कई मीडिया रिपोर्टों को देखा है।आयोग ने अजय राय द्वारा की गई महिला विरोधी टिप्पणी का संज्ञान लिया है। की गई टिप्पणियां अपमानजनक और बेहद अपमानजनक हैं और आयोग ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करता है। ऐसे में अजय राय 28 दिसंबर को दिन में 12 बजे आयोग के समक्ष उपस्थित हों।

क्या है मामला

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि 'स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं। यह राजनीति बदला लेने के लिए प्रयोजित करेगी।' उन्होंने संकेत दिया कि राहुल गांधी 2024 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2024 में वाराणसी से वह पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज देंगे।

स्मृति ईरानी ने भी दिया जवाब

अजय राय के इस बयान पर जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट किया और लिखा कि ' सुना है राहुल गांधी जी आप ने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी में लड़ने की अभद्र भाषा में घोषणा करवाई है। तो क्या आप का अमेठी से लड़ना पक्का समझूं ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे ? डरेंगे तो नहीं ? साथ ही आपको और मम्मी जी को अपने मायावादी गुंडों को एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है।'

Updated On 21 Dec 2022 12:13 PM GMT
Anurag

Anurag

Next Story