वाराणसी । शहर में जाम की समस्या से निजात को लेकर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने आला अधिकारियों संग बुधवार को एक अहम बैठक की । इस बैठक मे उन्होंने…

वाराणसी । शहर में जाम की समस्या से निजात को लेकर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने आला अधिकारियों संग बुधवार को एक अहम बैठक की । इस बैठक मे उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए जरूरी स्थानों पर वन वे करने का निर्देश दिया । साथ रखना वरुणा कारिडोर को दो पहिया वाहनों के लिए खोलने का मौके निर्देश दिया।

बुधवार को कमिश्नरी सभागर मे उन्व्होंने सेतु निगम, प्रांतीय खण्ड व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों संग आवश्यक बैठक की । इसमे शहर को जाम कि समस्या से निजात दिलाने के लिए भविष्य के प्लानों पर चर्चा हुई। इस दौरान लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड के एक्सइन द्वारा जाम से निजात हेतु सुंदरपुर से अस्सी तक एलिवेटेड कॉरिडोर, नक्खी घाट पर रेलवे अंडरपास, वरुणा नदी के दोनों तरफ सड़क बनाने, रथयात्रा से भेलूपुर पानी टंकी होते हुए शंकुलधारा से सड़क चौड़ीकरण, तेलियाबाग से लोहा मंडी तक सड़क चौड़ीकरण आदि प्रस्ताव रखे जिसपर चर्चा हुई। कमिश्नर ने सभी सुझावों पर चर्चा के दौरान टीम बनाकर एक सप्ताह में मौका-मुआयना करने व रिपोर्ट देने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

उन्होंने टीएफसी बड़ा लालपुर तक जाने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर का सुझाव दिया, ताकि लोगों को वहां तक पहुँचने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने मैदागिन-गोदौलिया मार्ग व रामकटोरा से मैदागिन मार्ग को वन वे करने को कहा गया। कमिश्नर ने मोहनसराय से डॉफ़ी टोल प्लाजा तक लगने वाले जाम को कम करने हेतु एनएचएआई के साथ संयुक्त बैठक करने को कहा व उन ट्रकों व ट्रांसपोर्टरों को चिन्हित कर करवाई करने को कहा जो अनावश्यक रूप से जाम लगाते हैं।

उन्होंने एडीएम सिटी के नेतृत्व में नगर निगम, जलकल, पीडब्लूडी, सेतु निगम, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ की संयुक्त टीम बनाकर चिन्हित स्थलों का दौरा करने तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया । साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि शहर के चारों तरफ मजबूत रोड ढांचा बनाया जाये, ताकि शहर में अंदर अनावश्यक रूप से वाहन न आने पाएं।

बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, वीडीए सचिव सुनील वर्मा, एस पी ट्रैफिक, प्रांतीय खण्ड व सेतु निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Updated On 30 Nov 2022 11:46 PM GMT
Anurag

Anurag

Next Story