वाराणसी में 17 जनवरी से होने वाली चार दिवसीय बोट रेसिंग कॅाप्टिशन की ट्राफी का आगामी 13 जनवरी को सीएम योगी अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को करेंगे। इससे…

वाराणसी में 17 जनवरी से होने वाली चार दिवसीय बोट रेसिंग कॅाप्टिशन की ट्राफी का आगामी 13 जनवरी को सीएम योगी अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम होगा, जिसे बाद सीएम गंगा पार बसी टेंट सिटी जाएंगे और वहां बोट रेसिंग ट्राफी को अनावरित करेंगे। शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों की अगवानी के लिए 17 से 20 जनवरी तक आयोजित नौका प्रतियोगिता छह टीमों के बीच होगी। मुख्य प्रतियोगिता 17 जनवरी से शुरू होगी।

प्रतियोगिता के लिए बनाए जाएंगे सुरक्षित ट्रैक

नौका रेस प्रतियोगिता (17-20) जनवरी तक नॉक आउट के आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता के लिए दशाश्वमेध से राजघाट के बीच तीन किलोमीटर की सुरक्षित ट्रैक बनाई गई है। प्रतियोगिता के लिए कुल 12 टीमों ने पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

ये टीम्स लेगी हिस्सा

नौकायन प्रतियोगिता में गंगा पुत्र, नाविक सेना, काशी लाहिरी, जल योद्धा, काशी किपर्स, गंगा लाहिरी, नौक राईडर्स, जल सेना, गंगा वाहिनी, भागीरथी सेवक, गौमुख ज्वाइंट्स और घाट किपर्स टीम हिस्सा लेने वाली है।

एयर बैलून फेस्टिवल की तैयारियों में तेजी

वहीं दूसरी ओर चार दिवसीय एयर बैलून उत्सव की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। बैलून की उड़ान के तीन स्थानों को सेलेक्ट किया गया है। पर्यटकों की सुविधा के लिए ओपन राइड के अलावा थ्रेसर्ड राइड का बंदोबस्त किया गया है। उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि उड़ान के लिए गंगा पार रामनगर, सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल कमच्छा और बीएचयू क्रे एंफीथियेटर मैदान को चुना गया है।

Updated On 10 Jan 2023 1:57 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story