वाराणसी। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर अब से कुछ देर बाद वाराणसी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद करीब 3.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां…

वाराणसी। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर अब से कुछ देर बाद वाराणसी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद करीब 3.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे उनका काफिला आशा महाविद्यालय पहुंचेगा और यहां आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषय के राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे।

इस समारोह में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डा. मोंटू कुमार एम पटेल भी दो दिन तक मौजूद रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बड़ालालपुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में चार दिवसीय सीबीएसई मीट के समापन समारोह में मौजूद रहेंगे।

इसके बाद वे देर शाम सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। अगले दिन रविवार की सुबह मुख्यमंत्री संत रविदास मंदिर जाएंगे और यहां संत शिरोमणि के चरणों में शीश नवाएंगे। यहां लंगर छकने के बाद सीएम बीएचयू हेलीपैड से रवाना हो जाएंगे।

Updated On 4 Feb 2023 12:37 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story