वाराणसी। नए साल के शुरुआत के साथ ही काशीवासियों को कई नई सौगात मिलने वाली है, जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को वाराणसी आ आएंगे। मिली जानकारी के…

वाराणसी। नए साल के शुरुआत के साथ ही काशीवासियों को कई नई सौगात मिलने वाली है, जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को वाराणसी आ आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी 13 जनवरी को काशी में जून तक चलने वाली बैलून और बोट फेस्टिवल का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही वह गंगा उस पार रेती पर बसाई जा रही टेंट सिटी का लोकार्पण भी करेंगे।

गंगा विलास क्रूज होगी बनारस से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना

इसके अलावा 13 जनवरी को बनारस से डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज 3200 किलोमीटर लंबी जलयात्रा के लिए रवाना होगा।इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे और क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे। जिला प्रशासन के अफसरों के अनुसार, 13 जनवरी के कार्यक्रमों का प्रपोजल सीएम ऑफिस भेज दिया गया है।

17 जनवरी को SCO Summit की शुरुआत

इन दोनों नए प्लान की शुरुआत होने से न सिर्फ वाराणसी को नई पहचान मिलेगी, बल्कि विश्व पटल पर काशी नगरी की छवि और भी बेहतर होगी। साथ ही टूरिज्म सेक्टर को काफी बढ़ावा मिलेगा। वहीं 17 जनवरी से बनारस में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के समन्वयकों के सम्मेलन की शुरुआत होनी है। इसमें SCO के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ देश के सभी राज्यों के समन्वयक भी मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में सांस्कृतिक और पर्यटन संबंधी गतिविधियों के विस्तार और संभावनाओं पर चर्चा होगी।

Updated On 3 Jan 2023 5:11 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story