वाराणसी। सुंदर दास एमएस रामाराव मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित 10 दिवसीय कथा के दूसरे दिन कथा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां त्रयंबकेश्वर सभागार…

वाराणसी। सुंदर दास एमएस रामाराव मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित 10 दिवसीय कथा के दूसरे दिन कथा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां त्रयंबकेश्वर सभागार में आयोजित कथा के भजन और आरती में शामिल होने के पश्चात उन्होंने काशी का तमिल में हो रहे समागम पर अपने विचार रखे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित इस तरह की कथा न केवल काशी को तमिल से जोड़ रही है बल्कि दक्षिण को उत्तर और पूर्व को पश्चिम से जोड़ रही है। इन धार्मिक आयोजनों से ही हमारा देश मजबूत सशक्त और संगठित भारत बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस साकार हुई परियोजना से ही यह सब संभव हो पा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रुद्र के दरबार में रुद्रावतार की कथा पर भी अपने विचार रखे। व्यास पीठ पर बैठे कथावाचक पी श्रीनिवासन ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्रम, माला और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर बाबा का षोडशोपचार पूजन किए। लोक कल्याण और प्रदेश वासियों के कुशलता की कामना के पश्चात मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मंदिर के ट्रस्टी पंडित दीपक मालवीय, वेंकट रमन, बृजभूषण ओझा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
