वाराणसी। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके पूर्व सीएम…

वाराणसी। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके पूर्व सीएम योगी ने वाराणसी में फार्मा सेक्टर के राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया और बाद में नमो घाट पहुंचे। यहां नाव से गंगा पार बसे टेंट सिटी पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके बाद सीएम नाव के जरिये ही सीधे विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पहुंचे, जहां से उन्होंने पैदल मुख्य मंदिर तक पहुंचकर भगवान विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का पूजन किया। वहीं इससे पहले काशी विश्वनाथ धाम के त्रयंबकेश्वर ऑडिटोरियम में आयोजित नौ दिवसीय रामायण महा यज्ञम् में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए।

बता दें कि शनिवार की शाम सीएम योगी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे आशा महाविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषय के राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बीएचयू के संस्थापक पंडित महामना मदनमोहन मालवीय को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्य को लेकर काम किया था।

सीएम योगी ने फार्मा की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छा अवसर देने के साथ अच्छा प्रदर्शन करने को कहा। साथ ही दुनिया के बाजार पर भारत की पकड़ के साथ भारत को एक बड़ा बाजार बताया। बता दें कि समारोह में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. मोंटू कुमार एम पटेल भी दो दिन तक मौजूद रहेंगे।

रविवार की सुबह मुख्यमंत्री संत रविदास मंदिर जाएंगे और यहां संत शिरोमणि के चरणों में शीश नवाएंगे। यहां लंगर छकने के बाद सीएम बीएचयू हेलीपैड से रवाना हो जाएंगे।

Updated On 4 Feb 2023 11:02 AM GMT
admin

admin

Next Story