वाराणसी। महाशिवरात्रि पर्व के बाद रविवार को नमामि गंगे और विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्यों ने मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता अभिान चलाया। इस दौरान गंगा की तलहटी और किनारे बिखरे…

वाराणसी। महाशिवरात्रि पर्व के बाद रविवार को नमामि गंगे और विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्यों ने मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता अभिान चलाया। इस दौरान गंगा की तलहटी और किनारे बिखरे हुए सैकड़ों कीलो कपड़ों और पॉलिथीन को बटोर कर कूड़ेदान में फेंका। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने स्वयं गंगा में उतरकर गंगा की तलहटी से कपड़े सहित गंगा किनारे छोड़ी गई पॉलिथीन व अनेकों सामग्रियों को निकाला।

गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर हजारों की तादाद में पंचकोसी परिक्रमा करने वाले यात्रियों ने अपने पुराने कपड़े गंगा किनारे छोड़ दिए थे। गंगा को प्रदूषित कर रहे इन कपड़ों को निकालकर हम अपील करते हैं कि गंगा किनारे कपड़े छोड़कर जाने से गंगा में प्रदूषण बढ़ रहा है। पॉलिथीन की मिल रही तादाद से भी पता चलता है कि हम अभी तक सबक नहीं ले रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि गंगा हमारी हैं, गंगा के घाट हमारे हैं अतः इनके स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है। यदि हम इसे साफ नहीं कर सकते तो गंगा किनारे गंदगी छोड़कर जाने का भी कोई औचित्य नहीं है।

श्रमदान में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला व विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Updated On 19 Feb 2023 6:56 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story