वारामसी। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। चार फरवरी को उनका काशी आगमन हो जाएगा और पांच फरवरी को वे संत रविदास की जयंती…

वारामसी। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। चार फरवरी को उनका काशी आगमन हो जाएगा और पांच फरवरी को वे संत रविदास की जयंती में शामिल होने के लिए सीरगोवर्धन स्थित मंदिर जाएंगे। यहां दर्शन-पूजन कर लंगर छकेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री जी-20 की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही वाराणसी के विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने के लिए कुछ जगहों का निरीक्षण करेंगे और टेंट सिटी की व्यवस्था भी देखने जा सकते हैं।

बता दें कि, प्रशासन के पास मुख्यमंत्री के वाराणसी आने की सूचना मिलते ही, सरकारी अमला तेज हो गया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी है।

Updated On 2 Feb 2023 12:48 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story