वाराणसी। चौबेपुर थाना अंतर्गत नरपतपुर डुबकियां गांव से कुछ अराजक तत्वों द्वारा प्राचीन मंदिर में स्थापित भगावन की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। वहीं जब…

वाराणसी। चौबेपुर थाना अंतर्गत नरपतपुर डुबकियां गांव से कुछ अराजक तत्वों द्वारा प्राचीन मंदिर में स्थापित भगावन की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। वहीं जब सुबह लोग दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे भगवान की प्रतिमा को खंडित पाया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी शुरु कर दी।

वहीं घटनास्थल पर एसीपी डा. अतुल अंजान त्रिपाठी भी पहुंचे और मौके का मुआयना कर लोगों के समझा बुझाया और आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

सूचना पर चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने खंडित प्रतिमाओं को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस नई मूर्तियां मंगवाकर फिर से मंदिर में उनकी प्राण-प्रतिष्ठा कराने की बात कह रही है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त करती रहे, ताकि अराजक तत्व दोबारा ऐसा न कर सकें।

ग्रामीणों ने बताया कि ये मंदिर आस्था का प्रतीक है। इस प्राचीन मंदिर में लगभग सभी पूजा-पाठ करने आते हैं। त्योहारों पर बड़ा आयोजन भी होता है। बताया कि रविवार रात तक मंदिर में स्थापित देव प्रतिमाएं पूरी तरह से सही थीं। सोमवार सुबह दर्शन-पूजन करने आए लोगों ने देखा कि हनुमानजी की मूर्ति, शिवलिंग और त्रिशूल को खंडित कर दिया गया है।

Updated On 5 Feb 2023 11:56 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story