वाराणसी। “फैमिली आईडी, एक परिवार-एक पहचान योजना” के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बुधवार को विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित…

वाराणसी। “फैमिली आईडी, एक परिवार-एक पहचान योजना” के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बुधवार को विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने शासन द्वारा संचालित ‘‘फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान’’ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी को निर्देशित किया।

उन्होंने योजना के प्रतिदिन प्रगति पर उच्चाधिकारियों को समुचित पर्यवेक्षण रखने का निर्देशि दिया। उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना, डूप्लीकेट या फर्जी लाभार्थियों को हटाना, छूटे हुए लाभार्थियों और जरूरतमंद परिवारों की प्राथमिकता के आधार पर पहचान, सरकार की सभी योजनाओं का संतृप्तीकरण एवं लाभों के लक्षित वितरण के लिए सभी विभागों का एकीकरण करना हैं।

उक्त प्रशिक्षण में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी प्रत्येक परिवार के लिए 12 अंको की एक विशिष्ट पहचान संख्या है,जिसमें परिवार के सदस्यों का विवरण दिया होगा। फैमिली आईडी डेटाबेस योजनाओं में पात्रता निर्धारित करने और लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए केन्द्रीय भण्डार के रूप में कार्य करेंगा। फैमिली आईडी एक स्वैच्छिक सेवा है, केवल वे परिवार जो उप्र/केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्राप्त कर रहें है या लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण कराने की आवश्यकता हो सकतीं हैं। उन परिवारों का फैमिली आईडी कार्ड बनाया जाना है, जो राशन कार्ड धारक नहीं है। साथ ही यह भी बताया गया कि जिन परिवारों का राशनकार्ड पूर्व से बना हुआ है, उनका राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी संख्या है।

आवेदक द्वारा विभिन्न चरणों में स्वयं या सीएससी सेन्टर के माध्यम से इन प्रक्रियाओं के तहत बेवसाइट familyid.up.gov.in पर पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण के बाद लेखपालों व सचिव, ग्राम पंचायतों द्वारा सत्यापन किये जाने से सम्बन्धित सभी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर), अपर जिलाधिकारी (ना0/आ0) व मुख्य राजस्व अधिकारी,वाराणसी तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर भी उपस्थित रहें।

Updated On 1 March 2023 9:07 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story